गांधीनगर । पर्यटन विभाग के सचिव राजेंद्र कुमार ने प्रसिद्ध तीर्थस्थल अंबाजी में 1 सितंबर से शुरू होने वाले भाद्रवी पूर्णिमा मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने कई बैठकें आयोजित कीं। संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ अंबाजी मेले की तैयारियों, रींछडिया महादेव, और तेलिया इको ट्रेल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की। उन्होंने इन स्थानों का दौरा भी किया। पर्यटन सचिव ने बनासकांठा जिले के कलेक्टर और अंबाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मिहिर पटेल के साथ जिला स्तर पर गठित कुल 129 समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों और आयोजनों पर चर्चा की। सभी विभागों के बीच समन्वय और आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम से तत्काल संपर्क की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि अंबाजी में भाद्रवी पूर्णिमा का महामेला 1 से 7 सितंबर, 2025 तक आयोजित होगा। इस मेले में 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

