नई दिल्ली।
राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने ED से चार्जशीट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। अब कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी। इसके बाद कोर्ट यह तय करेगी कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान कब लिया जाएगा। वहीं, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आरोप भी तय होंगे।इससे पहले 29 जुलाई को चार्जशीट पर फैसला टाल दिया था। अदालत ने कहा था कि ED को कुछ बातों पर स्पष्टीकरण देना जरूरी है। मामले में 14 जुलाई को बहस पूरी हो चुकी है। ED का आरोप है कि सोनिया और राहुल ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) हड़पने की कोशिश की।ED के मुताबिक AJL घाटे में थी। दो हजार करोड़ रुपए की संपत्ति होने के बावजूद AJL ने कांग्रेस से 90 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और चुका नहीं पाई। आमतौर पर ऐसी हालत में संपत्तियां बेची जाती हैं।इसके बाद सोनिया और राहुल ने AJL हड़पने की साजिश रची। इसके लिए यंग इंडियन (YI) नाम की कंपनी बनाई गई। इसने AJL का अधिग्रहण किया। YI में सोनिया और राहुल की 76% हिस्सेदारी है।ED का आरोप है कि ये दिखावटी फंडिंग थी। असल में AJL से कोई लेन-देन किया ही नहीं गया।

