अहमदाबाद । स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में, भारतीय नौसेना अपने विशेष सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत “भारतीय नौसेना बैंड परफॉर्मेंस – ऑपरेशन सिंदूर ‘25” का आयोजन करने जा रही है। यह भव्य सांगीतिक संध्या दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव संघ राज्य क्षेत्र के तीन विशिष्ट स्थलों पर आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम निशुल्क एवं सबके लिए खुला है। प्रत्येक प्रस्तुति की अवधि लगभग एक घंटा रहेगी। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीयों में देशभक्ति की भावना जगाना, राष्ट्रीय गौरव की अनुभूति कराना तथा ऑपरेशन सिंदूर की अद्वितीय सफलता को जन सामान्य से साझा करना है – जो कि भारतीय नौसेना की संकल्पबद्धता और जीत का प्रतीक है।

