गांधीनगर । गुजरात बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 के कुछ विषयों के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव किया है और नए पैटर्न जारी किए हैं। सरकार के निर्णय के अनुसार, कक्षा 9 से 12 के प्रथम भाषा विषयों के पाठ्यपुस्तकों में श्रीमद्भगवद्गीता के दो-दो पाठ जोड़े गए हैं। गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू सहित चार प्रथम भाषा विषयों में ये पाठ शामिल किए गए हैं, जिसके कारण इन चारों विषयों के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब इस वर्ष से प्रथम और द्वितीय सत्र की परीक्षाओं तथा बोर्ड परीक्षा में इन चारों भाषा विषयों में गीता के पाठों से प्रश्न पूछे जाएंगे। गुजरात सरकार ने स्कूलों में विद्यार्थियों को भगवद्गीता के पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया था ।

