गांधीनगर । केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में विभिन्न राज्यों के सहकारिता मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने गुजरात के सहकारी क्षेत्र का अध्ययन करने के लिए सभी मंत्रियों से अनुरोध किया। इसके तहत त्रिपुरा के सहकारिता मंत्री शुक्ल चरण नोआतिया सहित अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 4 से 7 अगस्त तक गुजरात दौरे पर आया। गांधीनगर के सर्किट हाउस में सहकारिता मंत्री जगदी श विश्वकर्मा की अध्यक्षता में त्रिपुरा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई। इस प्रतिनिधिमंडल ने 5 अगस्त को बनास डेयरी का दौरा कर जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘सहकारी टैक्सी’ सेवा शुरू होगी, जिसके तहत टैक्सी चालक सहकारी क्षेत्र से जुड़कर विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में सभी के सहयोग से गुजरात के किसानों, पशुपालकों और इससे जुड़े नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल रहा है। उन्होंने त्रिपुरा प्रतिनिधिमंडल के सवालों के उचित जवाब देकर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। त्रिपुरा के सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता विभाग ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

