नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली किंग्स (CDK) ने गुरुवार, 7 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को एकतरफा मुकाबले में हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ, सेंट्रल दिल्ली की टीम 6 अंकों के साथ DPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुँच गई है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ 9 विकेट की इस बड़ी जीत के बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स को नेट रनरेट में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। सीजन की लगातार तीसरी जीत के बाद CDK का नेट रनरेट +4.221 है, जो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 8 टीमों में सबसे अधिक है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के अलावा, टॉप-4 में इस समय वेस्ट दिल्ली लॉयन्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स मौजूद हैं। वेस्ट और ईस्ट दिल्ली के खाते में 3 मैचों में 4-4 अंक हैं। वहीं, आउटर दिल्ली 2 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयुष बदोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम 15.4 ओवर में महज 80 के स्कोर पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। गुलजार संधू 16 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे, जबकि बदोनी ने 7 गेंदों पर महज 2 रन बनाए। सेंट्रल दिल्ली के लिए गेंदबाजी में सिमरनजीत सिंह और तेजस बरोका चमके, जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए। इस छोटे से स्कोर का पीछा सेंट्रल दिल्ली ने मात्र 6 ओवरों में कर अपने नेट रनरेट में जबरदस्त इजाफा किया। यश धुल ने 15 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए, वहीं सिद्धार्थ जून ने 10 गेंदों पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली।

