नई दिल्ली: इंग्लैंड के शानदार दौरे के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने वाली है। हालांकि एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के कारण मैच तटस्थ स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच, यह सवाल उठ रहा था कि क्या भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा, या जिस तरह से इंडिया चैंपियंस ने WCL (वर्ल्ड क्रिकेट लीग) में पाकिस्तान के साथ लीग स्टेज और सेमीफाइनल दोनों का बहिष्कार किया था, वैसा कुछ देखने को मिलेगा? भारतीय टीम एशिया कप में अपना अभियान 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ मैच से शुरू करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को उसका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुँचती हैं तो टूर्नामेंट में तीन बार उनका आमना-सामना होगा। इस संबंध में, ‘द नेशनल’ की एक रिपोर्ट में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शुभान अहमद के हवाले से दावा किया गया है कि एशिया कप में WCL जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी, यानी भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार नहीं करेगा। शुभान अहमद ने कहा, “हम कोई गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप की तुलना WCL जैसे किसी निजी इवेंट से करना ठीक नहीं है। जब एशिया कप में खेलने का फैसला हुआ तो उससे पहले ही सरकार की इजाजत ले ली गई थी। देशों के लिए शेड्यूल के ऐलान से पहले ही निश्चित तौर पर यह कर लिया गया। इसलिए हम WCL जैसी स्थिति में नहीं होंगे।” यह ध्यान देने योग्य है कि इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को बर्बरता से मार डाला था, जिसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत ने विफल कर दिया था और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर की गुहार लगाई थी। तब से दोनों देशों में तनाव बना हुआ है।

