नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना चुके हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया है कि आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले या तो उन्हें रिलीज किया जाए या फिर ट्रेड किया जाए। नीलामी से एक हफ्ते पहले तक ट्रेड विंडो खुली रहती है, जिसमें फ्रेंचाइजी आपस में खिलाड़ियों का आदान-प्रदान कर सकती हैं। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संजू सैमसन में रुचि दिखा रही है। सीएसके के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि संजू सैमसन कई कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ना पसंद कर सकते हैं। आईपीएल 2025 के बाद, उन्होंने अमेरिका में सीएसके के मैनेजमेंट और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन के बदले में चेन्नई सुपर किंग्स से दो खिलाड़ी चाहती है। अगर दोनों फ्रेंचाइजी के बीच कोई समझौता नहीं हो पाता है, तो अगली नीलामी में संजू सैमसन के लिए बोली लग सकती है। संजू सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह अब तक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 177 मैचों में 4704 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

