नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया है। इस तस्वीर को देखकर फैंस को यह डर सता रहा है कि कहीं ‘किंग कोहली’ अब एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट को भी अलविदा तो नहीं कह देंगे? कुछ फैंस इस तस्वीर से हैरान हैं, तो कुछ उनसे भावनात्मक अपील कर रहे हैं कि “कृपया कोई और ‘बम’ मत गिराना।” वायरल तस्वीर में विराट कोहली लंदन में शश किरण नाम के एक शख्स के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है उनकी सफेद दाढ़ी। इससे पहले उनकी कोई भी तस्वीर इतनी सफेद दाढ़ी के साथ सामने नहीं आई थी। हालांकि उनकी उम्र 37 साल है, लेकिन तस्वीर में उनका लुक देखकर कई फैंस दंग रह गए हैं। फैंस को इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं उनके पसंदीदा खिलाड़ी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा न कर दें। इस तस्वीर को कई फैंस उनके संन्यास के संकेत के रूप में देख रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “उन्होंने दाढ़ी तक नहीं रंगी है। वनडे रिटायरमेंट आ रहा है!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोहली ने सही ही कहा था कि उन्हें हर 4 दिन पर दाढ़ी को रंगना पड़ता है।” एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया कि कोहली एक पूर्व खिलाड़ी की तरह दिख रहे हैं, और एक अन्य ने लिखा कि वह 50 साल के लग रहे हैं। एक फैन ने भावुक होकर लिखा, “अपनी दाढ़ी रंगिए या हम आपके लिए यह कर देंगे, लेकिन एक और ‘बम’ मत गिराना।” एक और यूजर ने चिंता जताते हुए कहा, “कोहली भैया, दाढ़ी पर कलर लगा लिया करो, धोनी से भी बूढ़े लग रहे हो।” एक यूजर ने टिप्पणी की, “भाई अपनी दाढ़ी को नहीं रंगकर वनडे से रिटायरमेंट की तैयारी कर रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोहली में अब क्रिकेट के लिए कोई भूख नहीं दिख रही है और वह बहुत निराश दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने सुनहरे दिनों के मुकाबले एकदम अलग, किसी सफेद दाढ़ी वाले अंकल की तरह दिख रहे हैं।

