अहमदाबाद । अहमदाबाद के शाहीबाग क्षेत्र स्थित तेरापंथ सभा भवन में रविवार राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी का नागरिक अभिनंदन समारोह राजस्थान युवा मंच एवं राजस्थान सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित किया गया समारोह में राजस्थान प्रांत के प्रवासी सर्व समाज के गणमान्य प्रतिनिधि एवं अग्रणी नेता उपस्थित हुए और दोनों विधानसभा अध्यक्षों का स्वागत-सत्कार किया। विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहकर अध्यक्ष का स्वागत किया।इस अवसर पर नगर निगम की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने स्वागत भाषण देकर सभी का अभिनंदन किया तथा नगरवासियों को अहमदाबाद को स्वच्छ शहरों में स्थान दिलाने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगामी श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग हेतु नगर निगम के आयोजनों की जानकारी दी तथा गणेश प्रतिमा भेंट कर अध्यक्ष महोदय का स्वागत-सत्कार किया।राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रावण मास के दौरान गुजरात के द्विदिवसीय प्रवास में प्रथम ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, साथ ही द्वारकाधीश के दर्शन और गिर की यात्रा का अवसर भी मिला। गुजरात और राजस्थान दोनों राज्य भाई हैं और इन राज्यों के नागरिक दूध में शक्कर की तरह मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी के विकास के लिए कार्यरत हैं।इस अवसर पर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरचौधरी ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात प्रवास के दौरान समय निकालकर गुजरात में बसे राजस्थानी समाज की चिंता करते हुए मिलने पधारे, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे दोनों राज्यों के विकास में मिलकर योगदान दें।समारोह में बापूनगर विधानसभा के विधायक दिनेश सिंह कुशवाह, राजस्थान हॉस्पिटल के चेरमैन पी आर कंकरिया, सामाजिक अग्रणी किशन दासजी अग्रवाल, श्रवण राव उपस्थित रहे।
gujaratvaibhav.com

