- समारोह में 427 विद्यार्थियों एवं 10 महानुभावों का सम्मान किया गया
अहमदाबाद
शाहपुर युवक मंडल, अहमदाबाद द्वारा 33वें छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह में वंदेमातरम् गान का 150 वर्ष मनाया गया। छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह में 427 बालकों तथा शाहपुर के पूर्व निवासी 10 प्रतिभावान महानुभावों का सम्मान कर भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य किया गया। शाहपुर युवक मंडल के अध्यक्ष, गुजरात यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति एवं स्कूल बोर्ड अहमदाबाद के पूर्व चेयरमैन डॉ. जगदीश भावसार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविदï् राजाभाई पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण में डॉ.जगदीश भावसार ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में सफलता कठोर परिश्रम द्वारा ही प्राप्त होती है। सतत 33 वर्ष से छात्र-शिक्षक सम्मान प्रोत्साहन और प्रेरणा का प्रसंग बन गया है। कोट क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत अधिक प्रज्वलित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है। ‘सब पढ़ें-सब आगे बढ़ें’ कोट क्षेत्र का नाम रोशन करें वह समग्र कार्यक्रम का हार्द है। शिक्षाविद् राजा पाठक ने प्रोत्साहन के मंडल के प्रयासों की सराहना कर इनाम पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं। पोल क्षेत्र एवं कोट क्षेत्र में रहकर अध्ययन कर जीवन में प्रगति के सोपानों को सर किया जा सकता है। परिवार का गौरव बनने तथा सुदेवोयुक्त, अनुशासनयुक्त परिवार बनाने का संकल्प लेने के लिए बालकों को अनुरोध किया। प्रभु द्वारा दी गई अपार शक्ति को जाागृत कर सफल बन भविष्य में स्टेज पर शोभायमान होने की अपील की।

