मोदी के विपक्ष पर कसा तंज, कुछ लोग कोसी टावर को बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया। ये सभी फ्लैट्स टाइप-7 के मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट हैं। पीएम मोदी ने नए फ्लैट्स के उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तंज कसा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिसर के चार टावरों के नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली नदियों के नाम पर रखे गए हैं। मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। चार टावरों के नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली हैं, जो भारत की चार महान नदियां हैं। कुछ लोगों को कोसी नाम के टावर से असहजता महसूस होगी। वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनावों के चश्मे से देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अब दिल्ली में सांसदों को रहने में आसानी होगी। सांसदों के लिए घरों की उपलब्धता बढ़ेगी। मैं इन फ्लैटों के निर्माण में लगे इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई देता हूं। हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई परेशानी नहीं होगी। वे अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से अधिक सांसद एक साथ रह सकेंगे। 2014 से अब तक 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं। पीएम ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा था कि किराये के भवनों में चलने वाले मंत्रालयों के किराये पर सरकार को सालाना लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्च आता था। इसी तरह पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत ज्यादा था। सांसद आवासों की कमी के बावजूद 2014 से 2024 तक कोई नया आवास नहीं बनाया गया। हमने इस काम को एक अभियान की तरह लिया। 2014 से अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सिंदूर का पौधा भी लगाया। साथ ही फ्लैटों के पीछे काम करने वाले श्रमजीवियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, और केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे।
आवास परिसर निर्धारित समय से पहले पूरा हुआ; 46 करोड़ रुपये की बचत हुई:बिरला
इस अवसर पर, उपस्थित विशिष्ट सभा को संबोधित करते हुए, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आवासीय परिसर के उद्घाटन तथा संसद सदस्यों और आम जनता के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचा विकसित करने की निरंतर प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले ग्यारह वर्षों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनमें नए संसद भवन का समय पर निर्माण, कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस स्मारक, भारत मंडपम, यशोभूमि और कर्तव्य भवन जैसे ऐतिहासिक भवनों का निर्माण और विकास शामिल है।अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर, पिछले ग्यारह वर्षों में लोक सभा सदस्यों के लिए 344 नए आवास बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नवनिर्मित परिसर में कोसी, कृष्णा, गोदावरी और हुगली नामक चार टावर भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, विविधता और एकता का प्रतीक हैं। आधुनिक निर्माण तकनीक के उपयोग और नियमित निगरानी से यह परियोजना समय से पहले पूरी हुई और इसके निर्माण में लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत भी की गई ।बिरला ने आगे कहा कि इन आवासों के निर्माण का कार्य पूरा होने से अब लोक सभा सदस्यों के लिए संसद भवन के पास पर्याप्त आवास सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे आवंटन में विलंब नहीं होगा । इससे सांसद अपने संसदीय कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अधिक कुशलता से काम कर सकते हैं।

