- मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक वडनगर में चल रही अत्याधुनिक विकास परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण दौरा किया
- वडनगर आने वाले पर्यटकों को पार्किंग, एम्फीथियेटर, पाथ-वे, फूड प्लाजा आदि सहित और सुविधाएँ उपलब्ध होंगी
गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऐतिहासिक तथा पुरातत्वीय धरोहर समान वडनगर में राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के कामकाज की प्रगति का सोमवार को स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। वडनगर रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब का कार्य तेजी से पूर्ण हो सके; इसके लिए मुख्यमंत्री ने सम्बद्ध अधिकारियों को रेलवे तथा राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के बीच इस परियोजना को लेकर उचित को-ऑर्डिनेशन तथा इंटीग्रेशन के आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के चलते पुरातत्वीय तथा ऐतिहासिक नगरी वडनगर का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है, जिसके अंतर्गत यात्रियों तथा पर्यटकों के लिए पर्यटन की सुविधाएँ अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वडनगर रेलवे स्टेशन को शहर के मुख्य दर्शनीय स्थलों के साथ जोड़ने वाला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब एवं पब्लिक प्लाजा का 17 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हो रहा है। इस प्रोजेक्ट अंतर्गत पार्किंग, विश्राम एरिया, कैफेटेरिया जैसी सुविधाएँ स्थापित की जाएंगी और समग्र परिसर में दो हजार से अधिक पेड़-पौधों की बुवाई की जाने वाली है। मुख्यमंत्री ने इन सभी कार्यों का भी निरीक्षण किया। स्वदेश दर्शन योजना के तहत हेरिटेज सर्किट में वडनगर के शर्मिष्ठा तालाब, ताना-रीरी पार्क तथा आसपास के तालाबों, लटेरी वाव (बावड़ी), अंबाजी कोठा तालाब, रेलवे स्टेशन, फोर्ट वॉल आदि का विकास किया जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हब के निर्माण के लिए किए जा रहे कामकाज की प्रगति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता संरक्षण के जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने गुजरात पर्यटन निगम द्वारा विकसित किए जा रहे मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने वडनगर में निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अपने वडनगर दौरे के दौरान एलएंडटी इंडस्ट्रियल – कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निर्माणाधीन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। एलएंडटी इंडस्ट्रियल – कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट औद्योगिक मांग के अनुरूप विभिन्न 14 ट्रेड्स में तकनीकी पाठ्यक्रम की शिक्षा और वोकेशनल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य राज्य सरकार द्वारा आवंटित 37,628 वर्ग मीटर भूमि पर चल रहा है, जिसमें 4 हजार वर्ग मीटर ओपन प्रैक्टिकल यार्ड भी शामिल है। इस इंस्टीट्यूट में प्रतिवर्ष 3040 प्रशिक्षुओं को दीर्घ एवं अल्पकालिक सिविल ट्रेड्स के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है।
एलएंडटी के इस कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डिजिटल बोर्ड और ई-लर्निंग सहित एडवांस्ड ट्रेनिंग डिलीवरी सिस्टम्स उपलब्ध कराया जाएगा।

