कच्छ । कच्छ के पश्चिमी दिशा में स्थित अरब सागर तट पर एक लावारिस कंटेनर मिला है। यह लावारिस कंटेनर सांधण समुद्र तट पर बहकर आया है। पिछले 8 दिनों में यह चौथा लावारिस कंटेनर है। मरीन पुलिस और कोस्टगार्ड द्वारा कंटेनर की जांच की जा रही है। अबडासा के समुद्री क्षेत्र में लावारिस कंटेनर मिलने का सिलसिला जारी है। अब्दासा के सांधण समुद्र तट पर आज एक बार फिर लावारिस कंटेनर मिला है। कल भी अब्दासा के समुद्र से एक लावारिस कंटेनर मिला था। कंटेनर टैंक मिलने की इन घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस सहित अन्य एजेंसियों ने इन कंटेनरों की जांच शुरू कर दी है। गुजरात के समुद्र तट पर लावारिस कंटेनर मिलने का सिलसिला जारी है। कुछ समय पहले, सोमनाथ के समुद्र तट से भी एक कंटेनर मिला था। जबकि एक कंटेनर भरूच के समुद्र तट से भी मिला है। वहीं, कच्छ के समुद्र तट से पिछले 8 दिनों में चार लावारिस कंटेनर मिले हैं। लावारिस कंटेनरों के बहकर आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा इन कंटेनरों की जांच की जा रही है।

