मुंबई। भारत के अग्रणी म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘बरनी से आज़ादी’ अभियान के पाँचवें संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की। यह अभियान महिलाओं को पारंपरिक बचत से आगे बढ़कर निवेश करने के लिए प्रेरित करता है। इस साल का अभियान “सपने करो आज़ाद” नामक एक भावनात्मक फिल्म के माध्यम से एक मां-बेटी की कहानी दिखाता है। इसमें बेटी अपनी मां के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश करने का फैसला करती है। त्याग और मौन दृढ़ संकल्प की इन यादों से प्रेरित होकर, वह व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) के माध्यम से निवेश करके एक अलग रास्ता चुनती है ताकि अंततः अपनी माँ के बुटीक शुरू करने के अधूरे सपने को साकार कर सके। यह कहानी इस बात पर ज़ोर देती है कि सच्ची आज़ादी सिर्फ़ पैसे बचाने से नहीं, बल्कि रणनीतिक निवेश के ज़रिए सपनों को साकार करने से मिलती है। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ, नवनीत मुनोत ने बताया कि यह अभियान पिछले चार सालों में एक सामाजिक आंदोलन बन गया है, जो महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करता है। अभियान के तहत 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 79 नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि यह संदेश देशभर के समुदायों तक पहुंच सके। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है।

