सूरत । त्योहारों की छुट्टियों का फायदा उठाकर, सूरत के कापोदरा इलाके में स्थित डी.के. एंड सन्स डायमंड कंपनी में चोरों ने सेंध लगा दी. चोरों ने कंपनी के कार्यालय की तिजोरी को गैस कटर से काटकर 25 करोड़ रुपये से अधिक के हीरे और नकदी चुरा लिए. चोर जाते-जाते सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि कोई सबूत न बचे. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी, एसीपी, शहर क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कापोदरा में स्थित डी.के. एंड सन्स डायमंड कंपनी में यह चोरी पिछले तीन दिनों की सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान हुई. कपूरवाड़ी में स्थित इस हीरा कारखाने की चौथी मंजिल से कच्चे हीरे (रफ डायमंड) और नकदी की चोरी हुई है. चोरों ने सिर्फ हीरे और नकदी ही नहीं चुराए, बल्कि अपने पीछे कोई सबूत न छोड़ने के लिए उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी उठा ले गए. पुलिस ने अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।

