राज्य में 68% से अधिक बारिश दर्ज, राज्य में 68.91% औसत बारिश
गांधीनगर। गुजरात में इस मॉनसून सीजन में हुई अच्छी बारिश के कारण, 18 अगस्त 2025 तक की स्थिति के अनुसार, सरदार सरोवर सहित राज्य के कुल 207 बांधों में से 76 बांध हाई अलर्ट पर हैं, यानी वे अपनी क्षमता के 70 से 100% के बीच भरे हुए हैं. इसके अलावा, 26 बांधों को अलर्ट पर और 22 को वार्निंग पर रखा गया है. राज्य की जीवनरेखा माने जाने वाले सरदार सरोवर बांध में फिलहाल उसकी कुल क्षमता का 76.40% पानी उपलब्ध है. पूरे गुजरात में अब तक औसतन 68.91% बारिश दर्ज की गई है. इसमें सबसे अधिक 72% बारिश दक्षिण गुजरात में हुई है, जबकि उत्तर गुजरात में 71%, कच्छ में 70%, पूर्वी-मध्य गुजरात में 69% और सौराष्ट्र में 63% से अधिक बारिश दर्ज की गई है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC), गांधीनगर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजकोट के धोराजी में 3 इंच से अधिक और मालियाहाटी, डांग-आहवा, अब्दासा, कामरेज और सुबीर तालुका में 2 इंच से अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा, 24 तालुकाओं में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में अच्छी बारिश के कारण किसानों ने अब तक औसतन 87% से अधिक क्षेत्र में खरीफ की बुवाई पूरी कर ली है. इसमें सबसे अधिक 20 लाख हेक्टेयर में मूंगफली, 2.73 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन और 8.43 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के मछुआरों को 18 से 21 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

