गांधीनगर । जिले के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी ने नर्मदा नहर के सर्विस रोड पर अपनी ड्यूटी के दौरान एक युवक और युवती को आत्महत्या के लिए नहर में कूदते देख तत्काल बचाव कार्यवाही की। घटना गांधीनगर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कोबा से इंदिरा ब्रिज मार्ग पर नभोई नहर के पास हुई, जहां ए.एस.आई. विष्णुभाई नारणभाई मुख्यमंत्री के बंदोबस्त में ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास, उन्होंने एक युवक और युवती को नहर में कूदते देखा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, उन्होंने तुरंत नहर में छलांग लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया। दोनों को सुरक्षित रूप से नहर से बाहर निकाला गया। जान बचाने के बाद, दोनों युवक-युवती को गांधीनगर जिले के ‘जीवन आस्था केंद्र’ ले जाया गया, जहां उनकी काउंसलिंग की गई और बाद में उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। ए.एस.आई. विष्णुभाई की इस प्रशंसनीय और साहसिक कार्यवाही के लिए गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने उन्हें बधाई दी है। उनकी इस कार्यवाही ने पुलिस बल की मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

