सोमनाथ
मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बारह ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए सोमनाथ पहुंचे, जहां त्रिवेणी हेलीपैड पर उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के स्वागत-सत्कार के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मंजूलाबहन मूछार, विधायक प्रद्युमनभाई वाजा, भगवानभाई बारड, कालुभाई राठौड़, वेरावल-पाटण संयुक्त नगरपालिका अध्यक्ष पल्लवीबहन जानी, कलेक्टर एन.वी. उपाध्याय, आई.जी. निलेश जाजड़िया, जिला विकास अधिकारी स्नेहल भापकर, जिला पुलिस प्रमुख मनोहरसिंह जाडेजा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। दिनुभाई सोलंकी, पूर्व विधायक गोविंदभाई परमार, जशाभाई बारड, राजशीभाई जोटवा, अग्रणी महेंद्रभाई पीठिया, मानसिंह परमार

