सोमनाथ । श्रावण कृष्ण बारस, बुधवार श्रावण कृष्ण बारस के अवसर पर सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह में द्वादश ज्योतिर्लिंग श्रृंगार किया और शिवजी से विश्व कल्याण की कामना की गई। भक्तों ने श्री सोमनाथ महादेव सहित सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया। भक्तों को देशभर की यात्रा किए बिना सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अवसर मिला। सनातन संस्कृति में माना जाता है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन से भक्त को मोक्ष प्राप्त होता है।

