नई दिल्ली: एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद जहां कई भारतीय क्रिकेट दिग्गज टीम चयन पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि अगर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पाकिस्तान में होते, तो वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी ऊपर होते। बासित अली ने एक यूट्यूब शो पर भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “श्रेयस अय्यर के साथ बहुत ज्यादती हुई है। अगर वह, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान में होते, तो वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए-कैटेगरी में होते।” अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अय्यर की तुलना सीधे तौर पर बाबर आजम से कर दी। बासित अली ने अपनी बात के समर्थन में कई तर्क दिए। उनका मानना है कि श्रेयस अय्यर ने लगातार टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर आईपीएल में, जहां उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुँचाया। उन्होंने स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी की क्षमता भी साबित की है, जो उपमहाद्वीप की पिचों पर महत्वपूर्ण है। इसके विपरीत, बाबर आजम हाल के दिनों में अपने धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर को उनकी फॉर्म में गिरावट के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की टॉप कैटेगरी ‘ए’ से डिमोट कर दिया था। बासित अली के अनुसार, अय्यर जैसे बल्लेबाज जो तेजी से रन बनाते हैं और मैच को फिनिश करने की क्षमता रखते हैं, उनकी आज के क्रिकेट में ज्यादा मांग है। यही कारण है कि वे पाकिस्तान में बाबर आजम जैसे बल्लेबाज से ज्यादा मूल्यवान माने जाते। बासित अली ने सिर्फ भारत की चयन समिति पर ही नहीं, बल्कि अपने देश के चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा। उनका मानना है कि प्रतिभा होते हुए भी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अय्यर का टीम में न होना यह बताता है कि भारतीय टीम के पास विकल्पों की भरमार है, लेकिन फिर भी एक शानदार बल्लेबाज के साथ यह व्यवहार ठीक नहीं है।

