गांधीनगर। कमलम् में हर्ष संघवी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस की उत्सव को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बैठक को स्थगित रखने से कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम पर बुलाई गई विधायक बैठक 28 अगस्त तक स्थगित रखी गई है। आने वाले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर होने से संघवी वर्तमान में उससे संबंधित तैयारियों में व्यस्त होने से यह बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

