अहमदाबाद । अहमदाबाद का हाटकेश्वर ब्रिज, जो अपने कमजोर निर्माण के कारण विवादों में था, आखिरकार गुरुवार से तोड़ा जा रहा है। नगर निगम ने इस काम के लिए 4 करोड़ रुपये का खर्च मंजूर किया है। ब्रिज को तोड़ने का काम खोखरा की तरफ से शुरू किया गया है। सबसे पहले, ब्रिज के ऊपर लगी डामर की सड़क को जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इस काम के लिए आईआईटी गांधीनगर से डिजाइन की सलाह भी ली गई है।इस ब्रिज को तोड़ने में 6 महीने का समय लगेगा। ठेकेदार कंपनी, श्री गणेश कंस्ट्रक्शन, को यह काम दिया गया है।

