अहमदाबाद । श्री अहमदाबाद व्यापारी महासंगठन के सदस्यों ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मिलकर अहमदाबाद के सेवेन्थ-डे नामक स्कूल में हुई छात्र की हत्या की घटना को गंभीरता से लेकर हत्यारे को सख्त से सख्त दिलाने तथा स्कूल का मान्यता रद्द करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित में बताया है कि अहमदाबाद के मणिनगर खोखरा में स्थित सेवेन्थ-डे नामक स्कूल में 19 अगस्त, मंगलवार को सामान्य बात को लेकर एक विद्यार्थी द्वारा माता-पिता के इकलौते पुत्र पर स्कूल का टाइम पूरा होने के बाद कटर किट से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में लहूलुहान हुआ विद्यार्थी स्कूल कैम्पस में किसी तरह पहुंचा था, जहां सिक्यूरिटी गार्ड तथा प्रिंसिपल या स्कूल के किसी स्टाफ ने घायल छात्र की मदद नहीं की। अन्तत: बाद में उसके माता-पिता उसे उपचार हेतु अस्पताल ले गए थे। जहां उपचार के दौरान 20 अगस्त को उसने अंतिम सांस ली थी। इस घटना से समाज बहुत ही दु:खी हुआ है। इसलिए आपसे मांग है कि इस घटना को आप गंभीरता से लेकर हत्यारे छात्र को सख्त से सख्त सजा दिलाएं तथा स्कूल का मान्यता रद्द करें।

