गांधीनगर। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर राज्य के सभी चार महानगरों और अन्य 29 जिलों में गणेश पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चुनकर, इन सभी चयनित गणेश पंडालों को पांच, तीन और डेढ़ लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने की प्रतियोगिता इस बार से शुरू होने जा रही है। देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ गणेश पंडाल को इनाम देने की शुरुआत हुई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘देशभक्ति’ की थीम पर आयोजित होने वाले प्रत्येक गणेश पंडाल को क्रमशः रु.5 लाख, रु.3 लाख और रु.1.5 लाख का प्रोत्साहन इनाम देने की शुरुआत इस बार से राज्य सरकार द्वारा की गई है। इसमें राज्य के चार महानगरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट – के साथ-साथ बाकी के 29 जिलों में भी समान रूप से गणेश पंडाल प्रतियोगिता 2025 के तहत प्रोत्साहन इनाम देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है।शहर और जिलों में कलेक्टर और म्यूनिसिपल कमिश्नर द्वारा बनाई गई टीमों द्वारा प्रत्येक गणेश पंडाल का मूल्यांकन करके, अंतिम दिन सर्वश्रेष्ठ तीन गणेश पंडालों का चयन किया जाएगा।

