307 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
पीएम 537 करोड़ रुपए की लागत से तैयार महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण
347 करोड़ रुपए की लागत से कलोल–कड़ी–कटोसन रोड रेल लाइन का गेज कन्वर्जन और 520 करोड़ रुपए की लागत से बेचराजी–रणुंज रेल लाइन का गेज कन्वर्जन राष्ट्र को समर्पित करेंगे
कटोसन रोड और साबरमती यात्री ट्रेन का कड़ी से करेंगे शुभारंभ तथा बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा का शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली/ गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 अगस्त, 2025 को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को लाभान्वित करेंगी। यह रेलवे परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स दक्षता और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान देंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे की जो परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी उनमें 537 करोड़ रुपए की लागत से तैयार महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन (65 किमी) का दोहरीकरण, 347 करोड़ रुपए की लागत से कलोल–कड़ी–कटोसन रोड रेल लाइन (37 किमी) का गेज कन्वर्जन और 520 करोड़ रुपए की लागत से बेचराजी–रणुंज रेल लाइन (40 किमी) का गेज कन्वर्जन शामिल है। ये रेलवे परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, बनासकांठा और पाटण जिले को ब्रॉडगेज लाइन के माध्यम से सहज, सुरक्षित और निर्बाध संपर्क प्रदान करेंगी। इससे दैनिक यात्रियों, पर्यटकों और व्यवसायों के लिए आवागमन अधिक सरल और तेज होगा। साथ ही, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। अतिरिक्त लाइन क्षमता के कारण अहमदाबाद–दिल्ली मार्ग पर तेज गति से ट्रेनों का संचालन संभव होगा। इससे अधिक यात्री ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा और मालगाड़ियों की गति एवं दक्षता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। इस प्रकार यह परियोजनाएं गुजरात की आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा प्रदान करेंगी। बेचराजी–रणुंज रेल लाइन का गेज कन्वर्जन नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी और पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान फॉर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना और गुजरात राज्य की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में और बेहतर सुधार लाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहल उत्तर गुजरात की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को और गति प्रदान करेगी। साथ ही, भारत के लॉजिस्टिक्स और रेलवे क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कटोसन रोड और साबरमती के बीच यात्री ट्रेन सेवा कड़ी से एवं बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। कटोसन- साबरमती रोड नई ट्रेन सेवा न केवल पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। इसी तरह, बेचराजी से शुरू होने वाली कार-लोडेड मालगाड़ी राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर गुजरात में सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 व 26 अगस्त को गुजरात की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद, गांधीनगर तथा मेहसाणा को विभिन्न विभागों के अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की भेंट देंगे। इनमें सड़क एवं भवन विभाग की कुल 307 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास शामिल है, जिससे उत्तर गुजरात में कनेक्टिविटी और मजबूत बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर गुजरात में सड़क एवं भवन विभाग की कुल 6 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। कुल 307 करोड़ रुपए की लागत वाले लोकार्पण व शिलान्यास के ये कार्य गुजरात की प्रजा को दैनिक यातायात के लिए अधिक सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेंगे। इन परियोजनाओं के अंतर्गत उत्तर गुजरात को अपग्रेडेड सड़कें, अंडरपास, ओवरब्रिज मिलेंगे; जो नागरिकों के लिए यात्रा सुरक्षा तथा सुगमता में वृद्धि करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विरमगाम-खुडद-रामपुरा सड़क को 7 मीटर चौड़ी बनाने के कार्य का लोकार्पण करेंगे। 33 करोड़ रुपए की लागत से विरमगाम से खुडद होकर रामपुरा तक के 21 किलोमीटर की इस सड़क को 7 मीटर चौड़ा किया गया है। प्रधानमंत्री उत्तर गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा एवं गांधीनगर जिलों में कुल 274 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर रोड पर तीन छह-मार्गीय व्हीकल अंडरपास (126 करोड़ रुपए), अहमदाबाद-विरमगाम रोड पर स्थित फाटक नं. 40 पर रेलवे ओवरब्रिज (70 करोड़ रुपए), कडी-थोळ होकर साणंद तक के 24 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के नवीनीकरण के कार्य (45 करोड़ रुपए) तथा गिफ्ट सिटी में बापा सीताराम जंक्शन का चार-लेन से आठ-लेन रोड में विस्तार (33 करोड़ रुपए) शामिल हैं। मेहसाणा, गांधीनगर तथा अहमदाबाद जिलों से गुजरने वाले विभिन्न सड़क मार्गों पर व्हीकल अंडरपास, रेलवे ओवरब्रिज तथा नवीनीकरण कार्यों से दैनिक आवाजाही करने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सुगमता में वृद्धि होगी।
अहमदाबाद हवाई अड्डे से निकोल तक भव्य रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 और 25 तारीख को दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान अहमदाबाद के निकोल में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग एक लाख लोग एकत्रित होंगे। इससे पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे से निकोल तक एक रोड शो का आयोजन भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 तारीख को निकोल में लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं, जिसके लिए अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारी सभी प्रकार की तैयारियों में व्यस्त हैं। खास तौर पर, प्रधानमंत्री के हवाई अड्डे से निकोल तक के मार्ग पर भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है। स्टेट कमेटी के चेयरमैन देवांगभाई दानी ने बताया कि निकोल क्षेत्र में खोडलधाम के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी की उपस्थिति में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें एक लाख लोग उपस्थित रहने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी। हवाई अड्डे से निकोल तक के रास्तों, फुटपाथों, डिवाइडर आदि को रिसरफेसिंग, पैचवर्क, मरम्मत और रंग-रोगन के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के मार्ग पर 12 मंच बनाए जाएंगे, जहां 52 विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
दो दिनों का कार्यक्रम
25 अगस्त का कार्यक्रम
- दोपहर 4:00 बजे अहमदाबाद पहुँचेंगे
- दोपहर 4:30 बजे निकोल के खोडलधाम ग्राउंड में सभा
- रात 8:00 बजे गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम
26 अगस्त का कार्यक्रम
- सुबह 10:00 बजे हांसलपुर में सुजुकी मोटर्स के प्लांट का उद्घाटन करेंगे
- ईवी बैटरी प्लांट के उद्घाटन के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

