- सिविल अस्पताल को मिला 23वां स्किन डोनेशन, पति-पत्नी दोनों ने मृत्यु के बाद स्किन दान किया, ऐसा पहला मामला
अहमदाबाद
सिविल अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. जयेश सचदे ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को सिविल अस्पताल के स्किन बैंक हेल्पलाइन नंबर पर अहमदाबाद के घोडासर क्षेत्र की श्रद्धा बालक हॉस्पिटल के डॉ. किरण द्वारा सूचना मिली कि घोडासर के रसिकपार्क सोसाइटी में रहने वाले 73 वर्षीय पटेल कीर्तिकुमार का निधन हो गया। उनकी बेटी सीमाबेन की सहमति से स्किन डोनेशन के लिए कॉल आने पर स्किन बैंक की डॉक्टरों की टीम तुरंत दाता के घर पहुंची और कंधे के हिस्से से त्वचा प्राप्त की।सिविल अस्पताल, अहमदाबाद में स्किन बैंक शुरू होने के बाद अब तक 23वां स्किन दान हुआ है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. जयेश सचदे ने बताया कि जलने वाले मरीजों की उपचार में दान की गई त्वचा का ट्रांसप्लांट करने से बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं। सिविल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि घर से प्राप्त 8वां स्किन दान है। सिविल अस्पताल में हुए 207वें अंगदान की बात करें तो अहमदाबाद के नारोल निवासी दिनेशभाई साकरिया के अंगदान से 2 किडनी और 1 लीवर का दान प्राप्त हुआ। नारोल क्षेत्र में रहने वाले और पेट्रोल पंप पर काम कर परिवार का गुजारा चलाने वाले दिनेशभाई साकरिया को 20 अगस्त को सिरदर्द और उल्टी की शिकायत के साथ बेहोशी की स्थिति में पहले एलजी हॉस्पिटल और फिर जमालपुर क्षेत्र के छीपा हॉस्पिटल में दिखाया गया। इसके बाद आगे की उपचार के लिए 20 अगस्त की सुबह सिविल अस्पताल, अहमदाबाद में परिवारजन उन्हें लेकर आए। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान 21 अगस्त को डॉक्टरों ने दिनेशभाई साकरिया को ब्रेन डेड घोषित किया। सिविल अस्पताल की अंगदान टीम के डॉ. मोहित चंपावत ने दिनेशभाई साकरिया के परिवारजनों को उनकी ब्रेन डेड स्थिति और अंगदान के बारे में समझाया। सिविल अस्पताल में मौजूद उनकी पत्नी नीरुबेन और बच्चों ने उनके अंगों का दान करने की सहमति दी। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि सिविल अस्पताल में अब तक कुल 207 अंगदान हुए हैं, जिनके माध्यम से कुल 681 अंगों का दान प्राप्त हुआ है। दिनेशभाई साकरिया के अंगदान के साथ सिविल अस्पताल में अब तक 182 लीवर, 378 किडनी, 15 अग्न्याशय, 66 हृदय, 6 हाथ, 32 फेफड़े, 2 छोटी आंत, 142 नेत्र और 22 त्वचा का दान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिविल अस्पताल में मनाए गए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राज्य के स्वास्थ्य अग्रसचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा कि सिविल अस्पताल में पिछले चार वर्षों से चल रहे अंगदान कार्य और टीम की कार्यप्रणाली अन्य अस्पतालों के लिए एक आदर्श मॉडल है। उन्होंने सभी अस्पतालों और विभागों को इस तरह की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

