अहमदाबाद । शहर के साबरमती और सरखेज में गरीबों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को न्याय दिलाने के लिए, गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ‘दादा के बुलडोजर’ के शिकार हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनकी व्यथा और आपबीती सुनी, और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अमित चावड़ा ने कहा कि अन्यायपूर्ण भाजपा सरकार की बुलडोजर नीति से पीड़ित परिवारों से बात करके उनका दुख जाना गया है, और कांग्रेस भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों और विकास के नाम पर बेघर हुए लोगों के लिए मजबूती से आवाज उठाएगी, और पूरे गुजरात में भाजपा की अन्यायपूर्ण नीतियों से बेघर हुए परिवारों के लिए “मेरा घर- मेरा स्वाभिमान” आंदोलन का संकल्प लेगी ।

