अहमदाबाद । अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने बोपल में एक बंगले से रु 40 लाख के गहने और नकदी की चोरी के मामले को कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। इस मामले में काम करने वाली महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 17 अगस्त को बोपल पोस्ट ऑफिस के पास स्थित चिदानंद बंगले से 370 ग्राम सोने के गहने, एक मोती का सेट, 300 ग्राम चांदी के गहने और रु.5 लाख से अधिक की नकदी सहित कुल मूल्य लगभग रु40 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से जांच की, तो पता चला कि सात लोगों ने स्कूटर और सीएनजी रिक्शा का इस्तेमाल करके इस चोरी को अंजाम दिया था। ये सभी राजस्थान के डूंगरपुर जिले के मूल निवासी हैं ।

