स्थानीय विधायक सहित साधु-संतों ने भी दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद । अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में हुई हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। स्कूल के पास मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी गई है। स्कूल के सामने एक मंच बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अभिभावक संघ (वाली संगठन) ने मृतक को श्रद्धांजलि दी है। अभिभावक संघ ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अभिभावक संघ सेवंथ डे स्कूल के पास इकट्ठा हुए हैं। अभिभावक संघ की मांग है कि स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। साधु-संतों ने भी मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी है। आज कालूपुर-रिलीफ रोड के सभी बाजार बंद रहेंगे। अहमदाबाद व्यापारी महासंघ द्वारा बंद का फैसला किया गया है। पांचकुवा के आसपास के सभी बाजार बंद रखे गए।
सेवेंथ डे स्कूल को DEO का नोटिस
अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सेवेंथ डे स्कूल को नोटिस जारी किया है। DEO ने नाबालिग की हत्या और स्कूल की मान्यता सहित अन्य मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए स्कूल को अगले तीन दिनों में जवाब देना होगा।
अहमदाबाद में 12वीं के एक छात्र को मिली जान से मारने की धमकी…!
अहमदाबाद के रायखड में स्थित आई.पी. मिशन स्कूल में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें स्कूल के कक्षा 12 के एक छात्र को उसके ही एक पूर्व छात्र ने इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना के बाद छात्र के परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। धमकी देने वाले पूर्व छात्र को पहले उसके दुर्व्यवहार के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था। इस पूरी घटना ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस विवाद की जड़ एक मामूली झगड़ा बताया जा रहा है।

