- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर
- 1624 करोड़ रुपए की लागत से सरदार पटेल रिंग रोड बनेगा छह लेन, दक्षिण पश्चिम जोन में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा
- अहमदाबाद को शहरी विकास के लिए 2267 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भेंट
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 और 26 अगस्त, 2025 को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद और गांधीनगर में शहरी विकास से जुड़ी 2548 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात को यह सौगात ऐसे समय में देने जा रहे हैं, जब राज्य शहरी विकास वर्ष के गौरवशाली 20 वर्षों का जश्न मना रहा है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई शहरी विकास यात्रा को आज 20 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन दो दशकों की उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए गुजरात सरकार नागरिकों के लिए ईज ऑफ लिविंग में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। अहमदाबाद में शहरी विकास विभाग की 2267 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद में शहरी विकास विभाग की 2267 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से 133 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के इन-सीटू रिहैबिलिटेशन घटक के तहत रामापीरना टेकरा के सेक्टर-3 में स्थित 1449 झुग्गियों के पुनर्वास कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस कैम्पस में कॉमन प्लॉट, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, सोलर रूफटॉप सिस्टम और प्रत्येक घर में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। प्रधानमंत्री अहमदाबाद में करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए दसक्रोई तहसील में 27 करोड़ रुपए के खर्च से 15 लाख लीटर क्षमता वाला क्लीयर वाटर पम्प तथा वाटर पम्पिंग स्टेशन बनाकर 23 किमी की लंबाई में ट्रंक मेन पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इस परियोजना के अंतर्गत औडा क्षेत्र के 10 गांवों में नर्मदा के शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। अहमदाबाद में इन कार्यों के शिलान्यास से नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जिन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनमें शेला, मणिपुर, गोधावी, सनाथल और तेलाव के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण और 5 वर्षों के लिए इसका संचालन एवं रखरखाव, अहमदाबाद महानगर पालिका में स्ट्रीट फर्नीचर के साथ लॉ गार्डन और मीठाखली प्रिसिंक्ट का विकास, थलतेज वार्ड और पश्चिम जोन के नारणपुरा वार्ड, पश्चिम जोन चांदखेड़ा में नए वाटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन का निर्माण और अहमदाबाद शहर में साबरमती और अहमदाबाद स्टेशन के बीच फोरलेन असारवा रेलवे ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण आदि शामिल हैं। इसके अलावा, दक्षिण पश्चिम जोन के सरखेज वार्ड में 56.52 करोड़ रुपए की लागत से मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स साउथ बोपल क्षेत्र में स्थित मनपा के प्लॉट पर बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद को स्पोर्ट्स हब बनाने में योगदान देगा। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कलाणा-छारोड़ी में स्थित टीपी स्कीम नं. 139/सी, 141 और 144 में 38.25 करोड़ रुपए की लागत से 24 और 30 मीटर फोरलेन रोड बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे।

