जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तोरना इलाके में हुई, जहां एलओसी पर तैनात जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी।सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा तो दोनों तरफ से थोड़ी देर गोलीबारी हुई। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।गौरतलब है कि 13 अगस्त को भी उरी सेक्टर में एलओसी के पास हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।
जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में पेन ड्राइव और व्हाट्सएप पर रोक
जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी विभागों में पेन ड्राइव के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही ऑफिशियल कामकाज में व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी नहीं किया जाएगा।सरकार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय हुए साइबर अटैक के बाद यह फैसला लिया गया।जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के कमिश्नर सेक्रेटरी एम राजू ने सोमवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।

