मुंबई/पालघर। हिंदु हृदय सम्राट, शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे के विचारों से प्रेरित एवं शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र, शिवसेना विरार शहर प्रमुख, आपुलकी फाउंडेशन के अध्यक्ष, सकल मराठा समाज वसई-नालासोपारा-विरार के उपाध्यक्ष, समाजसेवक उदय जाधव को संतोष ढवळे ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

