सर्वाइकल कैन्सर से -जगं जीतेगें हम
अहमदाबाद
दिनांक 24 अगस्त 2025 रविवार को Lions Hall, में आयोजित टीकाकरण के महत्वपूर्ण समापन कार्यक्रम में, 16 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों और महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का तीसरा डोज़ लगाया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अखि
ल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संजीवनी सिद्धा समिति की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती कुंतल जी तोषनीवाल,चित्तौड़ राजस्थान से पधारीं थी। सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विधान संशोधन समिति प्रभारी श्रीमती मंगलजी मर्दा,राष्ट्रीय संचार सिद्धा समिति सह प्रभारी मध्यांचल एंव गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला जी माहेश्वरी,गुजरात प्रदेश सचिव श्रीमती कांता जी मोदानी की उपस्थिती से कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लग गये।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु ः सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण: 16 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की 400 के करीब लड़कियों और महिलाओं के लिए 3rd dose का टीकाकरण किया गया। 1st and 2nd dose 680 लड़कियां, महिलाओं ने लगवाया था,जिसमें 9 से 15 वर्ष की आयु शामिल थीं। निःशुल्क चिकित्सा जांच: सभी के लिये निःशुल्क चिकित्सा जांच करवाई गई। सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की- डॉ. शेफाली माहेश्वरी: नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. स्निग्धा दम्मानी: स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. जिगर शाह: हड्डी रोग विशेषज्ञ (बोन डेंसिटी जांच के लिए), डॉ. मन्थन माहेश्वरी:दंत सर्जन। कार्यक्रम में विचार ः कुंतलजी ने कैंसर जागरूकता, नेत्र दान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता के बारे में चर्चा की। मंगलजी व गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेशजी दम्मानी श्री अरविंदजी, श्री दीपक जी मुदंडा की उनके बहुमूल्य समर्थन के लिए भूरि – भूरि प्रशंसा की, जिन्होंने अहमदाबाद जिला माहेश्वरी महिला संगठन के लिए दानदाताओं के माध्यम से समर्थन प्रदान किया। अध्यक्षा श्रीमती ताराजी दम्मानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सफल टीकाकरण अभियान के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की, जो 9 मार्च 2025 से 30 जून 2025 और फिर 24 अगस्त 2025 तक चला। कार्यक्रम का आयोजन ः सचिव श्रीमती संगीताजी मान्धनिया ने कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर तरीक़े से किया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही हम स्थानीय संगठनों में नेत्र दान, स्कीन दान जागरूकता और चिकित्सा उपकरण संग्रहालय सेवा शुरू करने का प्रयास करेंगें। श्रीमती ममताजी खटोङ ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। सेवा भावी डॉक्टर्स को सम्मानित कर धन्यवाद व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष श्रीमती उर्मिलाजी बाहेती, संगठन मंत्री श्रीमती शशि मूंदड़ा और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से सारे कार्य सुचारू रूप से हो पाये। माहेश्वरी सखी संगठन,मणिनगर महिला संगठन,एक्टिव क्लब ओढव, नारायणी महिला संगठन,प्रगति महिला मंडल, आदिशक्ति महिला संगठन इन सभी संगठनों के सहयोग से टीकाकरण के कार्य बहुत अच्छे से हुआ।

