मुंबई। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार नक्सली मारे गए। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि यह घटना गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास हुई। पुलिस को 25 अगस्त को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी संगठन कोपरशी वन क्षेत्र में मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की।

