लॉस एंजिलिस
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक सिख को सड़क पर तलवार लहराने पर पुलिस ने गोली मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह घटना 13 जून की बताई जा रही है। शख्स की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर की गई है।इस घटना का वीडियो लॉस एंजिलिस पुलिस ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि एक व्यक्ति फिगेरोआ स्ट्रीट और ओलिंपिक बुलेवार्ड रोड पर तलवार लहरा रहा है।इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुरप्रीत से तलवार फेंकने को कहा, लेकिन उसने बात नहीं मानी और अपने कार से पानी की बोतल निकाल कर पुलिसकर्मियों की ओर फेंक दी।इसके बाद गुरप्रीत ने गाड़ी चलाई और तलवार लहराते हुए भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान उसकी गाड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। फिर वह गाड़ी से उतरा और तलवार लेकर पुलिस की तरफ दौड़ा। पुलिस ने गोली चला दी, जिससे गुरप्रीत घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने गुरप्रीत के पास से 2 फीट का चाकू भी बरामद किया है। इस घटना की जांच अभी जारी है।

