- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुजकोमासोल की 64वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित
- आज गुजकोमासोल संस्था सभासदों (सदस्यों) को 20 फीसदी तक का लाभांश दे रही हैः दिलीप संघाणी
गांधीनगर
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (गुजकोमासोल) की 64वीं वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर विकास की राह पर चलने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता से सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा मिली है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी दृष्टिकोण से देश में आजादी के बाद पहली बार अलग सहकारिता मंत्रालय शुरू किया गया है। इतना ही नहीं, युवा सहकारी अग्रणी अमित शाह को इस मंत्रालय का दायित्व सौंपने से अब ‘सहकार से समृद्धि’ का ध्येय साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने गर्व से कहा कि इस ध्येय को चरितार्थ करने में गुजरात की सहकारी संस्थाओं ने सहकारिता क्रांति के जरिए देश भर में एक मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजकोमासोल ऐसी ही एक शीर्ष सहकारी संस्था है और इसका मूल उद्देश्य किसानों को बहुत ही आसानी से सही समय एवं किफायती मूल्य पर खाद, दवाइयां और बीज उपलब्ध कराना तथा आदर्श वितरण व्यवस्था स्थापित करना रहा है। गुजकोमासोल की विभिन्न गतिविधियों और लाभकारिता की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने किसानों के लिए ‘सिंगल विंडो सॉल्यूशन’ बनने के लिए गुजकोमासोल को बधाई भी दी। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने इस अवसर पर कहा कि गुजकोमासोल सुदूरवर्ती किसानों तक खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के वितरण के अलावा समर्थन मूल्य पर विभिन्न फसलों की खरीदारी को भली-भांति संपन्न करने के लिए सुदृढ़ बुनियादी ढांचा सुविधा वाली राज्य की एक अग्रणी सहकारी संस्था है। किसानों की उन्नति के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में गुजकोमासोल हमेशा सरकार और किसानों के साथ खड़ी रही है। गुजकोमासोल के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए लिए गए विभिन्न परिणामकारी निर्णयों के चलते आज गुजकोमासोल संस्था सभासदों (सदस्यों) को 20 फीसदी तक का लाभांश दे रही है। एक समय था, जब गुजकोमासोल का वार्षिक मुनाफा केवल 5 करोड़ रुपए था, आज गुजकोमासोल 14 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि का आयकर देती है।

