अहमदाबाद/नई दिल्ली
देश में पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी? इसका इंतजार लंबे समय से हो रहा है। जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियाेजना को बड़ा बयान दिया है। जॉर्ज ने कहा कि भारत की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना पूरी तरह से पटरी पर है। मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर 2027 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान यात्रा जाएंगे। जॉर्ज नेकहा कि मैं आपको बस इतना बता सकता हूं कि 2027 तक उस कॉरिडोर पर एक ट्रेन दौड़ेगी। मैं अपनी बात पर कायम हूं। भारत में बुलेट ट्रेन तभी दौड़ेगी जब जापान E5 और E3 शिंकानसेन ट्रेनें उपलब्ध कराएगा। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पीएम मोदी की यात्रा के डिलीवरी की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। गौरतलब हो कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाना पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन से लेकर मुंबई के ब्रांदा तक बुलेट ट्रेन के कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। गुजरात में सूरत-बिलिमोरा के पास काम काफी एडवांस स्थिति में पहुंच गया है। यहीं पर ट्रायल रन की उम्मीद की जा रही है। गुजरात में बुलेट ट्रेन का काम काफी उन्नत अवस्था में है। गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाले 21 पुलों में 17 बन चुके हैं। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में 25 नदी पुल हैं, जिनमें से 21 गुजरात में और 4 महाराष्ट्र में हैं।

