- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद जोषी थे
अहमदाबाद
श्री नारायण गुरु विद्यालय में गत दिवस हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गुजरात प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक शरद जोषी थे। निर्णायक मंडल में डॉ. सुरेश नायी, आशिता बहन ने उपस्थित थे। इस अवसर पर कविता- गान, दोहा -गान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों में केआरएस धरन, केएन मुरलीधरन, शिबू गंगाधरन उपस्थित थे। श्री नारायण गुरु विद्यालय की प्रधानाचार्या माधवी भट्टाड़, श्री नारायण गुरु विद्यालय गुजराती माध्यम के उप-प्रधानाचार्य उमेश पटेल श्री नारायण गुरु विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के सुदेव ने अतिथियों का स्वागत किया। नारायण गुरु विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के 48 छात्रों ने विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम में भाग लिया, 12 विजेता छात्रोंने को टॉफ़ी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन:- जीतू, कीर्ति और गौतम ने किया।

