वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां बढ़ गई है. इस बीच ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर भारत-अमेरिका ट्रेड डील को एकतरफा त्रासदी करार दिया. ट्रंप ने सोमवार (1 सितंबर 2025) को कहा कि अमेरिकी कंपनियां भारत में अपना सामान बेचने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि भारत रूस से भारी मात्रा में तेल और सैन्य उपकरण खरीदता है, जबकि अमेरिका से बहुत कम.ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को एकतरफा बताया. उन्होंने कहा, “कुछ लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत अधिक व्यापार करते हैं. इसका कारण यह है कि भारत ने अब तक हमसे इतने ज्यादा टैरिफ वसूले हैं. हमारी कंपनियां भारत में सामान नहीं बेच पा रहे हैं।यह पूरी तरह से एकतरफा त्रासदी रही है.” ट्रंप ने दावा किया, “उन्होंने (भारत ने) अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो रही है. उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था.” अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम मोदी चीन का दौरा खत्म कर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. एससीओ बैठक में पीएम मोदी ने ट्रंप को साफ संदेश दिया कि भारत के पास ट्रेड के लिए कई विकल्प खुले हुए हैं.

