- शिक्षा मंत्रालय की NIRF 2025 रैंकिंग जारी
अहमदाबाद । शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने लगातार छठे साल मैनेजमेंट संस्थानों की श्रेणी में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। IIM अहमदाबाद 2020 से लगातार इस उपलब्धि को हासिल कर रहा है। मैनेजमेंट कैटेगरी में IIM बैंगलोर दूसरे और IIM कोझिकोड तीसरे स्थान पर रहे हैं। यह रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों को सूचीबद्ध करने के लिए जारी की जाती है। इस वर्ष, IIT-मद्रास समग्र श्रेणी में देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनकर उभरा है। यह न केवल सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज है, बल्कि सभी 17 श्रेणियों में भी शीर्ष पर है। IIT-मद्रास के बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु दूसरे और IIT-बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहे हैं।इस साल NIRF रैंकिंग में सस्टेनेबिलिटी नामक एक नई श्रेणी जोड़ी गई है, जिससे कुल श्रेणियों की संख्या 17 हो गई है। यह रैंकिंग शिक्षण, लर्निंग, रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस और ग्रेजुएशन आउटकम जैसे विभिन्न मानदंडों पर आधारित है।

