अहमदाबाद । भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service) के 1993 बैच के अधिकारी प्रशांत पाठराबे ने आज प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), अहमदाबाद के अपर महानिदेशक (ADG) का कार्यभार संभाल लिया है। पाठराबे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों में 30 वर्षों से अधिक समय तक सेवा दी है। उनकी पहली नियुक्ति डीडी न्यूज़, मुंबई में सहायक निदेशक के रूप में हुई थी। इसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई, पीआईबी पुणे और सेना के सदर्न कमांड के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है। वह पुणे के नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) और फिल्म्स डिविजन में निदेशक पद पर रहे, साथ ही उन्होंने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे के निदेशक का पदभार भी संभाला। अहमदाबाद में कार्यभार संभालने से पहले, वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अपर महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। यह भी उल्लेखनीय है कि पाठराबे ने 1990 में अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) से MBA की डिग्री प्राप्त की थी।

