- कार्यक्रम में पार्षद इकबाल शेख सहित अनेक लोग शामिल हुए
अहमदाबाद । दया की प्रतिमूर्ति और भारत रत्न से सम्मानित संत मदर टेरेसा की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दुखियों की सेवा और प्रेम का संदेश देने वाली मदर टेरेसा को भारत रत्न, नोबेल पुरस्कार और पद्मश्री जैसे कई सम्मानों से नवाजा गया था। उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में मानव सेवा का लक्ष्य अपनाते हुए पूरे विश्व में शांति और प्रेम का संदेश फैलाया। दया और वात्सल्य की साक्षात मूर्ति ने दुनिया में नई चेतना और नया गौरव प्रदान किया था। मानव जाति को दया और करुणा का संदेश देने वाली मदर टेरेसा की 28वीं पुण्यतिथि पर गुजरात कैथोलिक समाज ने कैथोलिक ईसाई समुदाय के प्रमुख बिशप रत्नास्वामी के नेतृत्व में भद्रा स्थित मदर टेरेसा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रार्थना सभा का आयोजन किया। मदर टेरेसा ने बिना किसी भेदभाव के सेवा कार्य करने का संकल्प लिया था। इस प्रार्थना सभा में बिशप रत्नास्वामी, एंथनी फिडेलीसट, म्यूनिसिपल काउंसलर इकबाल शेख, जॉर्ज डायस, सुनील राज और अन्य फादर, सिस्टर्स और समुदाय के कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

