अहमदाबाद
समानता फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा रविवार, 7 सितंबर, 2025 को निकोल, अहमदाबाद में “विश्व आत्महत्या निवारण दिवस” के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम खोडियार माता मंदिर चार रास्ता, निकोल गाँव, अहमदाबाद में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।
इस जन-जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत आत्महत्या कर चुके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके बाद, संस्था के स्वयंसेवक सार्वजनिक स्थानों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे, जिसमें आत्महत्या की रोकथाम से संबंधित फ्लेक्स बैनर, एनसीआरबी के आत्महत्या डेटा वाले पोस्टर और जागरूकता पुस्तिकाएं बांटी जाएंगी। जागरूकता फैलाने के लिए स्वयंसेवक “स्टॉप सुसाइड” लिखे मास्क पहनकर, एक मानव श्रृंखला बनाकर और “आत्महत्या रोको” जैसे नारे लगाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। इस दौरान लोकप्रिय मोटिवेशनल फिल्मी गाने भी बजाए जाएंगे, ताकि सकारात्मक माहौल बनाया जा सके। कार्यक्रम का एक प्रतीकात्मक हिस्सा भी होगा, जिसमें रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या का एक सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि लोग इस गंभीर मुद्दे के प्रति जागरूक हों। संस्था ने उम्मीद जताई है कि इस कार्यक्रम में उनके कई स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

