- 7 यूनिवर्सिटी एवं 3 सरकारी कॉलेजों में केन्द्र शुरू होंगे : स्पर्धात्मक परीक्षा की तैयारी करते छात्रों के लिए स्वर्ण अवसर
राजकोट
आईएएस की तैयारी करते विद्यार्थियों की बढ़ती जाती संख्या को ध्यान में रख गुजरात सरकार ने 10 शहरों में आईएएस अभ्यास केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। सात यूनिवर्सिटियों तथा तीन सरकारी कॉलेजों में आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अभ्यास केन्द्रों की स्थापना को मंजूरी दी है जिसके कारण आईएएस की तैयारी करते विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सकेगी। आईएएस केन्द्रों में प्रवेश सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रत्येक केन्द्र में 100 सीटें होंगी, जो राज्यभर में कुल एक हजार सीटें बनाई जाएंगी। कोई टï्यूशन फीस नहीं ली जाएगी। जबकि विद्यार्थियों को 2,500 रुपए जमा कराने होंगे, जो वापस पात्र रहेंगे। कम से कम 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य रहेगी। आईएएस की तैयारी करते विद्यार्थियों की बढ़ती जाती संख्या को ध्यान में रख यह पहल की गई है। इस अभ्यास केन्द्र में प्रवेश परीक्षा 200 अंक की सामान्य अभ्यास परीक्षा होगी। पंजीकरण 15 सितम्बर तक कराया जा सकेगा, जिसकी फीस 300 रुपए है। पात्रता मापदंडों में कम से कम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष का समावेश है। उम्मीदवार गुजरात की यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए अथवा राज्य का निवासी होना चाहिए। परीक्षा के परिणामों के आधार पर मेरिट सूचियां तैयार की जाएंगी। तीन प्रतिशत सीटें दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। जबकि श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूटछाट मिलेगी। सरकार द्वारा आवंटित किए गए केन्द्रों में गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी, गोधरा, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत, क्रांतिगुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा कच्छ यूनिवर्सिटी, भुज, सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट, भक्त कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी, जूनागढ़, महाराजा कृष्ण कुमारसिंहजी यूनिवर्सिटी, भावनगर, गुजरात आर्ट्स एण्ड साइन्स कॉलेज, अहमदाबाद, एम.एन. कॉलेज, विसनगर और सरकारी वाणिज्य कॉलेज, गांधीनगर शामिल है। gujaratvaibhav.com

