गांधीनगर । गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कांग्रेस द्वारा दिए गए ‘जन सत्याग्रह’ कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है। विधानसभा सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस ने ‘जन सत्याग्रह’ कार्यक्रम की घोषणा की थी। कल, प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा था कि गुजरात में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में, किसी को कोई दिक्कत न हो, इसलिए आज के ‘जन सत्याग्रह’ कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्देश जिला अध्यक्षों और विधायकों को दिया गया था।

