- राज्य की अविरत विकास यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के योगदान को सभी ने सराहा
गांधीनगर
गुजरात विधानसभा में सदन के नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव पढ़कर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी और अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों एवं पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि 15वीं गुजरात विधानसभा का सातवां सत्र सोमवार, 8 सितंबर से तीन दिनों के लिए शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन प्रस्तुत किए गए शोक प्रस्तावों में नेता सदन के रूप में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजयभाई रूपाणी, गुजरात की पूर्व मंत्री स्व. श्रीमती हेमाबेन सूर्यकांत आचार्य, गुजरात के पूर्व राज्य मंत्री स्व. ईश्वरसिंह शिवाजी चावड़ा और स्व. श्रीमती नूरजहांबख्त मोहम्मद इब्राहिम खान बॉबी, गुजरात के पूर्व उप मंत्री स्व. प्रो. बळवंतराय बचुलाल मणवर तथा पूर्व सदस्यों स्व. भूपेंद्र कुमार सेवकराम पटणी और स्व. रणछोड़भाई करसनभाई मेर को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बतौर मुख्यमंत्री राज्य के विकास में स्व. विजयभाई रूपाणी द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी दिवंगत यात्रियों को भी भावांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी दिवंगत पूर्व विधायकों की जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवाओं की सराहना करते हुए ईश्वर से उनकी आत्माओं की परम शांति की प्रार्थना की। विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और सत्ता पक्षा एवं विपक्ष के विधायकों ने भी इन शोक प्रस्तावों में शामिल होकर सभी दिवंगत पूर्व सदस्यों एवं विमान हादसे के मृतकों को भावांजलि दी। इससे पूर्व सदन ने इन सभी पूर्व दिवंगत सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
सीएम और स्पीकर ने विधानसभा पोडियम में विजय रूपाणी की छवि का अनावरण किया, अंजलि रूपाणी हुईं भावुक
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा पोडियम में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी की छवि का अनावरण किया। विधानसभा परिसर के प्रथम तल पर स्थित पोडियम में दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं, विधानसभा के दिवंगत पूर्व अध्यक्षों, पूर्व मुख्यमंत्रियों तथा अग्रणियों की तसवीरें लगाने तथा उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने की परिपाटी है। इसी परिपाटी अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी की छवि भी लगाई गई है, जिसका उनकी धर्मपत्नी अंजलिबेन रूपाणी एवं परिजनों की उपस्थिति में अनावरण किया गया। स्व. रूपाणी की पत्नी अंजलिबेन और पुत्र ऋषभ की मौजूदगी ने माहौल को और भावुक बना दिया। अनावरण के दौरान अंजलिबेन की आंखें नम हो गईं, जिससे समारोह में संवेदनशील माहौल बना।

