अहमदाबाद ।श्री राणी शक्ति सेवा समिति शाहीबाग अहमदाबाद के प्रांगण में असारवा भारतीय जनता पार्टी द्वारा शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में समिति अध्यक्ष संजय टिबडेवाल एवं मंत्री अश्विन गुप्ता ने दर्शना वाघेला एवं अन्य अग्रणियों का स्वागत किया। प्रत्युत्तर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी टिबडेवाल एवं गुप्ता का सम्मान किया गया।

