नई दिल्ली
चुनावी सुधार और पारदर्शिता के प्रखर पैरोकार जगदीप एस. छोकर का 80 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया। शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हुआ। छोकर भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईआईएम-ए) में प्रोफेसर रह चुके थे और 1999 में अपने साथियों के साथ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की स्थापना की थी। दो दशकों से अधिक समय तक उन्होंने भारतीय राजनीति में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के लिए संघर्ष किया।

