- ‘हिन्दी दिवस’ पर गुजरात प्रान्तीय राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘गुजरात वैभव’ का संयुक्त आयोजन
- राष्ट्रभाषा महाविद्यालय प्रांगण से रैली प्रात: 8.30 बजे प्रारंभ होकर गुजरात विद्यापीठ में समाप्त होगी, सप्ताह भर होंगी विभिन्न स्पर्धाएं
अहमदाबाद । ‘हिन्दी दिवस’ पर गुजरात प्रान्तीय राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिन्दी समाचार पत्र ‘गुजरात वैभव’ के संयुक्त तत्त्वावधान में 15 सितम्बर को एक रैली निकाली जाएगी। इसी के साथ स्वभाषा चेतना जागृति सप्ताह की शुरूआत हो जाएगी। राष्ट्रभाषा महाविद्यालय प्रांगण से रैली प्रात: 8.00 बजे निकेलगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरात विद्यापीठ पर समाप्त होगी। यह जानकारी देते हुए समिति के मंत्री – संचालक शरद जोषी ने बताया कि स्वभाषा चेतना जागृति सप्ताह का शुभारंभ 15 सितम्बर 2025 को एक वृहद रैली से होगा। यह रैली राष्ट्रभाषा महाविद्यालय प्रांगण से प्रात: 8.30 बजे प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरात विद्यापीठ पर सम्पन्न होगी। रैली में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, शिक्षक, हिन्दी प्रेमी, साहित्यकार, लेखकों के अलावा राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा एवं हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रसाद दीक्षित, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रधानमंत्री डॉ. हेमचंद्र वैद्य, गुजरात विद्यापीठ के कुलपति डॉ. हर्षद पटेल विशेष रूप से शामिल होंगे। रैली के पश्चात पूरे सप्ताह काव्य, निबंध, गीत, वाद-विवाद, रंगोली, समाचार वाचन एवं सुलेखन जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में शामिल होने तथा अन्य जानकारी लिए कार्यक्रम संयोजक सत्यम जोषी से 079-26464507 अथवा ई-मेल rashtrabhashahindibhavan@gmail.com से संपर्क किया जा सकता है।

